क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं Neha Kakkar! सामने आई फोटो
जैसा की हम सभी जानते है नेहा ने कुछ समय पहले रोहनप्रीत सिंह शादी की है लेकिन शादी के डेढ़ महीने बाद ही नेहा कक्कड़ का ऐसा पोस्ट सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है,नेहा कक्कड़ का ये इंस्टाग्राम पोस्ट इस मय सुर्खियों में है, इस पोस्ट में नेहा ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसे देखकर लगता है कि वे प्रेग्नेंट हैं।
नेहा कक्कड़ ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी और रोहनप्रीत सिंह की एक फोटो शेयर की है,फोटो में रोहन ने नेहा कक्कड़ को पीछे से हग किया हुआ है फोटो के कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'ख्याल रखा करो #KhyaalRakhyaKar.' इसके साथ ही दो खुशी वाले इमोजी भी पोस्ट किए हैं।
नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर रोहनप्रीत का भी कमेंट आया है, रोहनाप्रीत ने अपने कमेंट में लिखा, 'अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू.' बता दें, दोनों ही इस पोस्ट में काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये दोनों की एक हैप्पी फोटो है।