जीवन की बड़ी से बड़ी बाधा को दूर कर सकते हैं नींबू और लौंग के ये टोटके, तुरंत जान लें
बुरी नजर हमारे जीवन को पूरी तरह से तबाह कर सकती है। इसके लिए आपको कुछ उपाय अपनाने चाहिए जिनसे आपको बेहद फायदा भी होगा। आज हम आपको नींबू और नमक के ऐसे ही टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
# नजर लगने पर निम्बू के अंदर 4 लोंग को लगा ले और बाद में उसे उस व्यक्ति के उपर से 7 बार उसार ले और बीच चोराहे में जाकर फेंक दे। ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाएगी।
# अगर आप अपने व्यापार में वृद्धि चाहते हैं तो इसके लिए नीबू के साथ 11 लोंग को लगा दे और सुबह उठते ही उसे अपनी विपरीत दिशा में फेंकते हुए अच्छे कारोबार की कामना करें।
# अगर किसी काम से जा रहे हैं और उसे सफल बनाना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले लोंग और निम्बू को दरवाजे पर रखे और घर से निकलने से पहले उन पर अपना दांया पैर रखे। इसके बाद आपको इसे विपरीत दिशा में फेंकना है।
# अगर घर में नेगटिविटी है तो एक निम्बू के 4 टुकड़े कर दे और उन टुकडो पर 7 लोंग लगा ले और उसे पुरे घर में लेकर घूम ले और बीच चोराहे में डाल दे।