गर्ल्स के लिए ये ट्रेंडी टैटू डिजाइन हैं एकदम बेस्ट
मॉडर्न समय में नए-नए फैशन का क्रेज युवाओं के सर चढ़ बोल रहा है। आज कल बॉडी पर टैटू गुदवाना युवाओं की पहली पसंद बन गया है और कई लोग तो टैटू गुदवाने में इस हद तक पागल होते हैं कि अपने शरीर के किसी भी हिस्से को नहीं छोड़ते हैं। लड़कों के साथ साथ लड़कियों में भी टैटू बनवाने का काफी क्रेज है। बस फर्क इतना ही कि कुछ लड़कियां बड़े टैटू के बजाए सिंपल टैटू को चुनती है।
इन टैटू को बनवाने में एक तो टाइम भी कम लगता है दूसरा दर्द भी कम होता है और ये स्टाइलिश लुक भी देते हैं। आज हम आपको गर्ल्स के लिए टैटू के ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी ट्रेंडी है।
आप कपल टैटू बनवा सकते हैं। ये आप दोनों हाथ या पैर में बनवा सकते हैं।
आप नेक पर भी अलग और खूबसूरत डिजाइन बनवा सकते हैं।
मदर्स डे के मौके पर मां को एक गिफ्ट देने के लिए और स्पेशल फील करवाने के लिए आप ये टैटू बनवा सकती हैं।
अगर क्रॉप जींस या स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं तो अपने एंकल पर इस तरह का टैटू बनवाएं।
गर्ल पॉवर वाला ये टैटू भी काफी अलग और यूनिक है जो आपको अलग और क्लासी लुक देगा।