भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में भर्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के जरिए 334 पद भरे जाएंगे।


AFCAT से - 20 से 24 वर्ष । आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) - 20 से 26 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो।

चयन
ऑनलाइन AFCAT परीक्षा होगी। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट में भी बैठना होगा। फाइनल मेरिट AFCAT और AFSB दोनों परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर निकाली जाएगी।

एग्जाम पैटर्न
2 घंटे 45 मिनट के टेस्ट में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, मिलिट्री एप्टीड्यूड से होंगे। पेपर 300 अंकों का होगा।

प्रैक्टिस टेस्ट
उम्मीदवार https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in पर जाकर प्रैक्टिस टेस्ट भी दे सकते हैं।

आवेदन शुल्क
250 रुपये
- एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं।
- मेट्रोलॉजी एंट्री के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं ।


इच्छुक उम्मीदवार https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पिछली बार इस भर्ती में यह मांगी गई थी योग्यता, संभवत: इस बार भी यही हो सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच - 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन


60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक डिग्री

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं
इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री/इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)
12वीं पास एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

मेट्रोलॉजी - 12वीं पास एवं साइंस स्ट्रीम/मैथ्स/स्टैट्स/ज्योग्राफी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/एनवायरमेंट साइंस/एप्लाइड फिजिक्स/ओशियनोग्राफी/मेट्रोलॉजी/एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी/इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट/जियो फिजक्स/एनवायरनमेंटल बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (50 फीसदी मार्क्स के साथ)

Related News