लाइफस्टाइल डेस्क: आज के समय में हर महिला चाहती है की वह बेहद खूबसूरत रहे जिसके लिए वह मेकअप का भी इस्तेमाल करती है जिससे उनकी खूबसूरती में निखार आ जाता है लेकिन अनचाहे बाल लड़कियों की खूबसूरती में कई न कई खलल डालने का काम करते है इन्हें हटाने के लिए कई महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट का भी साहरा लेती है पर इनसे कई बार आपको नुकसान भी हो सकता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे उपाए बताएंगे जिससे आप अपने अनचाहे बाल आसानी से दूर कर सकते है आइए जानते है


आपकों कुछ सामग्री लेनी होगी जैसे अंडा और मैदा और पैक के लिए कुछ और भी जैसे 1 अंडा, आधा चम्मच मैदा, 1 चम्मच शुगर
अब आपकों सबसे पहले अंडे को एक बाउल में डालकर उसमें मैदा और शुगर अच्छी तरह से मिक्स करके स्मूद पेस्ट बनाना है, अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाना है अब आप कम से कम तीस मिनट लगाए रखें उसके बाद हल्के हाथों से इसे हटाएं इसे आप एक माह में दो बार इस्तेमाल करें जिससे आपकों जल्द ही लाभ मिलेगा

इसी तरह आप बेकिंग सोड़ा और हल्दी का भी पेस्ट तैयार कर सकते है जैसे: कुछ सामग्री लें 2 टीस्पून बेकिंग सोड़ा, 1 टीस्पून हल्दी पाउडर, 2 टीस्पून पानी
सबसे पहले आप एक बाउल में तीनों चीजें डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर स्मूज पेस्ट बनाए उसके बाद इसे प्रभावित एरिया में लगाना है ओर सूखने देना है उसके बाद कपड़े की मदद से धीमे.धीमें रगडक़र इसे साफ कर लेना है अब आप कोई अच्छा मॉश्चराइजर लगाए सप्ताह में इसे कम से कम 2 बार जरुर लगाएं जिससे आपकों फायदा मिलेगा

Related News