घर में रखी ये चीजें आत्माओं को देती है बुलावा हो जाएं सावधान...
आपने आज तक भूत प्रेत, आत्मा से जुड़ी कई कहानियां सुनी होगी। माना जाता है कि जिस किसी की मृत्यु से पहले कोई इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती और वो पुनर्जन्म के लिये स्वर्ग या नरक नहीं जा पाते वो भूत बन जाते हैं।
लेकिन कई लोग इन बातों में विश्वास नहीं रखते हैं। लेकिन ये चीजें कहीं न कहीं होती है। ये चीजें भूतों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
1) घर के दीवार पर मकड़ी का जाला लगा हो तो उन्हें साफ कर देना चाहिए। इसलिए हमारी सलाह है कि घर के हर कोने की अच्छी प्रकार से सफाई करनी चाहिए।
2) घरों में महिलाएं गूथे हुए बच्चे आटे को फ्रिज में रख देती हैं। लेकिन ऐसा आटा फ्रीज में नहीं रखना चाहिए।
3) रात के समय में अधिक सुगंधित द्रव्यों का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि रात के समय सुगंध से भूत प्रेत आकर्षित होते हैं।
4) घरों में कुछ ऐसे कमरे होते हैं जहां दिन के वक्त भी अंधेरा होता है। लेकिन आपको दिन के समय में घरों में अँधेरा नहीं रखना चाहिए।
5) बहुत से व्यक्ति घर में ऐसे लोगो की चीजों को लाकर रख देते हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी होती है। यदि वह चीज मृत व्यक्ति की सबसे पसंदीदा हुई तो वह आत्मा उस घर में आ जाएगी।
6) मित्रों घर में कभी भी टूटे-फूटे बर्तन अथवा टूटी हुई भगवान की प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए क्योकि इनसे भूत प्रेत आकर्षित होते है।