भले ही मलाइका अभी फिल्मों से दूर है लेकिन फिर भी वे हमेशा चर्चा में बनी ही रहती है। इसका कारण अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग की खबरें और उनका खास ड्रेसिंग सेंस। मलाइका हमेशा ही एक से बढ़ कर एक खूबसूरत ड्रेसेज में नजर आती है। कई बार उन्हें अपने कपड़ों के कारण वाहवाही मिलती है तो कभी उन्हें इसी कारण ट्रोल भी होना पड़ता है। मगर जो भी हो लेकिन उनका बोल्ड स्टाइल गर्ल्स को खूब पसंद आता है।

इस बार मलाइका फिर से अपने ड्रेस के कारण चर्चा में है। दरअसल इस बार उनको जो ड्रेस पहने देखा गया है वो उन्हें अर्जुन कपूर की बहनों ने गिफ्ट की है। मलाइका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमे वो ग्रे कलर की टी-शर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। इतना ही नहीं जो ड्रेस मलाइका ने पहनी है ुका कनेक्शन दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से भी है। इस ड्रेस पर हो फोटो बनी हुई है वो श्रीदेवी की है और इस पर मिस्टर इंडिया भी लिखा हुआ है। मलाइका की यह ड्रेस सोनम कपूर और रिया कपूर के ब्रांड की है। इस ड्रेस को उन्होंने मलाइका को गिफ्ट किया है।

मलाइका ने अपने इस कूल लुक के साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया और रेड लिप्स को चुना। बालों को खुले रखते हुए उन्होंने ड्रेस के साथ स्लीपर वियर किए।

सोनम कपूर ने भी पहले इसी प्रिंट और पैटर्न की ड्रेस पहनी थी और अपनी इस ड्रेस के कारण भी वे काफी चर्चा में रही थी।

जैसा कि सुनने में आ रहा है और देखा भी गया है कि मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है तो कपूर सिस्टर्स द्वारा उन्हें ये ड्रेस गिफ्ट करने को भी फैमिली के साथ नजदीकी से जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन और मलाइका ने घर खरीद लिया है और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Related News