लड़कियां वार्डरोब में शामिल करें ये चीज़ें, हर कोई करेगा आपकी खूबसूरती की तारीफ
फैशन डेस्क: वैसे इस फैशनेबल समय की बात करें तो लड़किया ऐसी किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करती है जिससे उनकी खूबसूरती कम होने लगे वह समय फैशन टै्रंड के अनुसार हर एक चीज को फॉलो करती रहती है उसी तरह वार्डरॉब में वो सभी चीजें रखना पसंद करती है जो उनके लुक को किसी भी मौके पर कम्पलीट करने में मदद करें वैसे भी लड़कियों को सजना संवरने का बहुत शौक होता है पर कई लड़कियों को समझ नहीं आता है की वह किन चीजों को अपने वार्डरॉब में जगह दें जिससे उन्हे बेहतरीन लुक मिले सके इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके लुक को हर समय परफेक्ट बनाने में मदद करेगा आइए जानते है
अगर आप किसी खास पार्टी में जा रही है तो आप इस दौरान शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती है ऐसे में आप अपने वॉर्डरोब में एक ब्लैक या व्हाइट अच्छी फि टिंग वाली ड्रेस जरूर रखें इस तरह की ड्रेस घुटने से नीचे नहीं होनी चाहिए पर हां अगर आप इस तरह की डे्रस पहनना पसंद करती है तो फिर ये आपके लुक को और भी ज्याद हॉट बना सकती है इस तरह की ड्रेस खरीदते समय उसकी फि टिंग का खास ध्यान भी रखना बेहद जरूरी होता है
इसी तरह आप अपने वार्डरॉब में लेदर बैग जरूर रखें वैसे भी आउटफिट भले ही कितना भी अच्छा क्यों न हो ऐसे में अगर आपने उसके साथ अच्छा बैग कैरी नहीं किया होगा तो आपका लुक बेहद ख्ूाबसूरत लगेगा
इसके अलावा अगर आप आउटिंग पर जा रही है तो आप अपने पास वाइट टी शर्ट या शर्ट रखें जिनहे आप जींस, पलाज़ो, पैंट, लेगिंग्स या फिर स्कर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकती है इससे आपका लुक यूनिक नजर आएगा इसी तरह जींस का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है ऐसे में आप ब्लू जींस कैरी कर सकती है जिन्हे आप टीशर्ट, शर्ट या कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती है इसी तरह आजकल मार्केट में कुर्ती के भी कई लेटेस्ट डिजाइन आने लगे है जो हर टाइप के फिगर पर सूट करती है और कंफर्टेबल लुक देने में मदद करती है