अभी वेडिंग सीजन शादी चल रहा है और ऐसे में हम फंक्शन के लिए साड़ी और लहंगा कैरी करने की सोचते है। लेकिन जो बात आपके दिमाग में सब से पहले आएगी, वो ये कि इसके साथ किस डिजाइन का ब्लाउज कैरी किया जाए? क्योकि साड़ी हो या लहंगा का पूरा लुक ब्लाउज से ही आता है। यदि आपका ब्लाउज अच्छा होगा तो देखने वालो की नजर आप पर से नहीं हटेगी।


ऑफ शोल्डर ब्लाउज: ऑफ शोल्डर ब्लाउज गर्मी के हिसाब से एकदम बेस्ट हैं। आप एक सिंपल साड़ी हो या लेहंगा आप इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर के शानदार लुक पा सकती हैं और देखने वालों की नजरे भी आप पर से नहीं हटेगी।


टसल्स डिजाइन : यदि आप अपने ब्लाउज के साथ कुछ एक्सपेरीमेंट करना चाहती हैं तो आप ब्लाउज के बैक में कुछ टसल्स ऐड कर सकती हैं। इस से आप स्टाइलिश नजर आएंगी।


फुल स्लीव्स ब्लाउज: अगर आप डिजाइनर और सिंपल दोनों लुक चाहती हैं तो ऐसे में सोफेस्टिकेटेड लुक एकदम बढ़िया है। इसके लिए आप फुल स्लीव्स ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Related News