दुनिया में ऐसे कई जीव -जंतुओं की भरमार है जो दिखने में बेहद ही अजीब लगते है उन्हें देखकर लोग सोच में पड़ जाते है की ये इसी धरती के है या किसी दूसरे ग्रह से आए है आज हम आपको कुछ अजोबोग़रीब जीवों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे देखकर आप हैरान हो जायेंगे


लैम्प्रे मछली आर्कटिक महासागर में पाई जाती है जिसे देखकर कोई भी डर जाए माना जाता है की अपने नुकीले दांतो और लम्बी जीभ वाली यह मछली एक बार शिकार को पकड़ ले तो फिर उसका बचना नामुकिन हो जाता है

स्टार नोज मोल के मुँह पर बानी अजीब तरह की नाक किसी सितारे के जैसे दिखती है इसलिए इसका नाम ऐसा पड़ा ये अपने नाक से छूकर पता लगा लेती है की सामने पड़ी चीज खाने लायक है या नहीं इस जीव के नेकेड मोल रैट कहते है जो पूर्वी अफ्रीका में पाया जाता है यह एक प्रकार का चूहा ही है लेकिन इसकी खाल कुछ ऐसी लगती है जैसे इसके ऊपर का चमडा किसी ने निकल दिया हो

ये जीव दिखने में तो किसी चूहे की तरह लगता है लेकिन इसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर ऐसा लगता है जैसे अलग से कोई परत रख दी है हो इसे पिंक फेयरी आम्रडिलो कहते है।

Related News