इन स्टार्स ने बनाएं अजीबों गरीब टैटू, आप भी देखकर पड़ जाएंगे सोच में
Third party image reference
आज के समय में टैटू बनाने का क्रेज लोगों में साफ तौर से देखा जा सकता है। कुछ लोग फैशन के लिए इसे बनाते है तो वहीं कुछ लोग टैटू को बना कर अपना शौक पूरा करते नजर आते है। वहीं माना जाता है कि आप जो भी टैटू बनाते है वो आपकी जिंदगी के फलसफे को दिखाता है। टैटू का क्रेज हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में देखा गया है कोई अपने प्यार के लिए टैटू बना रहा है तो कोई अजीबों गरीब टैटू को लेकर चर्चा में बना रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जो अपने टैटू को लेकर खूब सूर्खिया बटोरी है।
कुशाल टंडन
Third party image reference
टीवी स्टार कुशल टंडन ने काफी कम समय में लोगों के बीच में अपनी पहचान बना ली। उन्होंने अपने राइट हैंड पर एक टैटू बनवा रखा है जो काफी चर्चा में था। उनके इस टैटू को देख कर लोगों द्धारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये शायद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एलीना का नाम है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद कुशाल ने लोगों के सामने बताया कि ये उनकी मां के नाम का टैटू है। उन्होंने अपनी मां का नाम संध्या टंडन को हिब्रू भाषा में लिखा है।
अदा खान
Third party image reference
वहीं बात करें टीवी की नागिन यानि एक्ट्रेस अदा खान ने एक टैटू अपनी बांह पर बनवा रखा है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये डिजाइन अदा ने खूद बनाया है और यह उनकी मां का नाम है। उनकी मां को कैंसर होेने के कारण काफी पहले निधन हो चुका है। अपनी मां की याद में उन्होंने अपने टैटू में ‘मां विद ऐंजल विंग्स’ लिखा है।
कविता कौशिक
Third party image reference
वहीं छोटे पर्दे की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कौशिक ने अपनी पीठ पर एक बडा टैटू बना रखा है। उन्होंने अपनी पीठ पर भगवान शिव का टैटू बनवाया है।