घर में नही दिखेगी एक भी छिपकली, बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम
अक्सर बहुत से लोग अपने घर में दिवार पर छिपकली होने के कारण बेहद परेशान रहते हैं। छिपकली को देख कर लोग बेहद डरते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिनसे आप घर से छिपकली को भगा सकते हैं।
मोर का पंख
पहले के लोग अपने घरो में मोर का पंख दीवारों पर लटका लेते थे। इस से छिपकलियां भाग जाती है। दरअसल मोर का पंख देख छिपकली को लगता है कि ये कोई जानवर है जो इन्हे खा जाएगा। इसलिए वह डर से भाग जाती है।
लहसुन और प्याज
एक स्प्रे बोतल में प्याज का रस और पानी मिला ले। फिर इसमें कुछ बूंदे लहसुन के रस भी डाल ले। इसे घर के उन कोनों में छिड़क दे, जहाँ छिपकली सबसे ज्यादा दिखाई देती है। आप कली को भी रख सकते है। दरअसल प्याज और लहसुन दोनों की ही गंध काफी तेज होती है जो छिपकलियों को पसंद नहीं होती है।
अंडे का छिलका
अपने कमरे में छिपकली नीचे घूमती नज़र आए तो आप अंडे के छिलको को रख सकते है। इस से भी छिपकलियां डर कर भाग जाएगी।