हिंदू धर्म में स्वर्ण आभूषणों से जुड़ी है ये खास बातें
भारत में शादी-ब्याह से लेकर छोटे-छोटे रिवाजों में सोने-चांदी के अभूषण या सिक्के तोहफे में देने की परंपरा है। करीब हर भारतीय जब भी पैसा निवेश करने की सोचते हैं तो उसे सोना खरीदने में लगाना ही बेहतर मानते हैं। ताकि आगे चलकर यह बुरे वक्त में काम आएगा। हिन्दू धर्मशास्त्रों में सोने-चांदी से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं।
ज्योतिष के अनुसार, सोना यदि खो जाए तो वह मां लक्ष्मी के साथ गुरु ग्रह के प्रभाव को भी अशुभ बनाता है।इस स्टोरी में हम आपको सोने के कुछ आभूषणों के खो जाने पर मिलने वाले अशुभ संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं।
पैर की पायल
पांव में पहने जाने वाली पायल यदि खो जाए तो समाज में होने वाले अपमान का संकेत होता है। यदि बाएं पैर की पायल खो जाए तो यह किसी दुर्घटना का संकेत है।
नोज रिंग
नथ अथवा नोज रिंग खो जाने का मतलब है आपके मान-सम्मान पर खतरा मंडरा रहा है।
कान की बाली
अगर किसी विवाहित स्त्री की कान की सोने की बाली खो जाए तो उसे जल्द ही कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है।
मांग टीका
एस्ट्रोलॉजी के अनुसार यदि मांग का टीका खो जाए यह मानसिक तनाव को बढ़ाता है।
कंगन या चूड़ियां
सोने का कंगन खो जाए तो समझ जाएं कि जल्द ही आपके सम्मान को चोट पहुंचाने वाली है।
गले का हार
गले का हार या सोने की कोई चेन अगर खो जाए तो इसे भी अपशकुन माना जाता है। इसका खोना मान-सम्मान को ठेस पहुंचने का संकेत है।