आपकी हर दिन की ये छोटी छोटी गलतियां, जिससे घर में बढ़ाती हैं कलह और कलेश
हर मनुष्य के जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है। वास्तु के अनुसार जाने अनजाने हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है। कई बार तो हम मेहनत पूरी करते हैं, लेकिन उस मेहनत का फल हमें अच्छी तरह नहीं मिल पाता। उसका एक ही कारण है वो है वास्तु दोष। तो चलिए आज जानते हैं किस तरह से अपनी आदतों को बदलकर हम अपनी जिंदगी में लगे वास्तु दोष खत्म कर सकते हैं।
दूध को उबलने के बाद कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। दूध के ठंडा होने तक उसे जाली के साथ कवर करके रखें। कभी भी किसी अनजान व्यक्ति की नजर बर्तन में पड़े दूध पर नहीं जानी चाहिए।
पूजा के वक्त भगवान को फूल अर्पित करते हैं। लेकिन मुरझाए हुए फूलों को उठाना अक्सर लोग भूल जाते हैं। सूखे-मुरझाए हुए फूल भगवान के आगे पड़े रखना सबसे अधिक अशुभ बात मानी जाती है।
किसी भी तरह के कांटेदार पौधे भूलकर भी घर में ना रखें। कांटेदार पौधों को घर में रखने से घर का माहौल नेगेटिव बनता है। अगर आपको कुछ ऐसे पौधे पसंद हैं, तो आप ऐसे पौधों को घर के बाहर ही रखना चाहिए।