आपके सिंपल सी साड़ी में जान डाल देंगे, ब्लाउज के ये स्टाइलिश डिजाइन
साड़ी स्टाइल कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता। कोई भी इवेंट हो आजकल साड़ी की डिमांड और भी बढ़ गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है खूबसूरत और यूनीक डिजाइन वाले ब्लाउज। मौका चाहे वेडिंग जैसे बड़े ओकेजन की हो या कॉकटेल पार्टी की या फिर ऑफिस वियर की, एक स्टाइलिश सा ब्लाउज किसी भी वुमन को एथनिक वियर में डिफरेंट लुक देने के लिए काफी है। अगर आप के पास सिंपल सी साड़ी है तो आप अगर इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज के साथ वियर करते है तो आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा।
शादी में रॉयल लुक के लिए अगर आपकी साड़ी सिल्क की हो तो आप सिल्क के हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। जरदोजी, गोटा पत्ती, मिरर वर्क, दबका वर्क कुछ ऐसी एंब्रॉयडरी हैं जो इसके साथ परफेक्टली सूट करती हैं।
क्लासी लुक के लिए अगर आप किसी पार्टी में कॉटन की साड़ी वियर कर रहे है तो आप ब्लॉक प्रिंट के ब्लाउज वियर कर सकते है। ये प्रिंट्स इन दिनों बेहद पॉपुलर हैं. इन्हें प्लेन साउथ कॉटन, कोटा कॉटन, प्रिंटेड कॉटन साडिय़ों के साथ पेयर किया जा सकता है।