लडक़ों के लुक को और भी ज्याद स्टाइलिश बनाने मेें मदद करते है ये शूज, देखें लेटेस्ट
फैशन डेस्क: इस फैशनेबल समय मेें लड़कियां ही नहीं बल्कि लडक़े भी स्टाइलिश और हैंडसम लुक में रहना पसंद करते है जिससे वह हर मौके पर ख्ूाबसूरत नजर आ सके ऐसे में लडक़ों के लुक को कपड़ों के साथ साथ उन्हे फुटवियर्स भी परफेक्ट बनाते है आजकल फैशन टै्रंड में कई लेटेस्ट बूट्स भी आने लगे है जो आपको एक अलग ही लुक देते हैं अगर आप आउटिंग पर जा रहे है तो आप सैंडल्स के अलावा बूट्स भी कैरी कर सकते है जिससे ड्रेसिंग से ही स्टाइलिश लुक पाने और जेटलमेंन बनने का मौका इन्हे कैरी करने से आसानी से मिल पाता हैं ऐसे में पुरुषों को ड्रेसिंग को परफेक्ट बनाने के लिए शूट बहुत मदद करते है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे ही शूज के बारे में बताएंगे जो आपके लुक को खूबसूरत बना देंगे आइए जानते है.
ऑक्सफ ोर्ड शूज अगर आप अपने दोस्तों के बीच सबसे यूनिक और हैंडसम दिखना चाहते है तो आप ऑक्सफोर्ड शूज ट्राई करें जी हां ये वैसे भी जेंटलमैन की पहली पसंद होते है जो आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देंगे ये शूज मल्टीपरपस शूज होते है जिन्हे आप कैजुअल, फ ॉर्मल आकेजेंस या पार्टी में कैरी कर सकते हैइसी तरह आप लेस अप बूट्स भी ट्राई कर सकते है ये आपके लुक को क्लासी दिखाने में मदद करते है ऐसे में आप फ ॉर्मल व कैजुअल ड्रेस के साथ इन्हे आसानी से कैरी कर सकते है इनमें ब्लैक व ब्राउन के शूज को काफ ी पसंद किया जाता है
इसके अलावा आजकल की यंग जनरेशन को डबल मॉन्क शूज बेहद पसंद आ रहे है किसी भी खास मौके पर फॉर्मल ड्रेसअप के साथ ये शूज बेहद परफेक्ट ऑप्शन होते है यहीं नहीं हर फील्ड में इस तरह के जूतें आपके लुक को एकदम कूल और स्टाइलिश दिखाने में मदद करते है