फटी एडियो से जल्द छुटकारा दिलाते है ये उपाए, ऐसे करना है इस्तेमाल
इंटरनेट डेस्क: मौसम में बदलाव के साथ साथ शरीर में भी कई तरह के बदलाव आने लगते है ऐसे में हर कोई इस बदलते फैशन टै्रंड खूबसूरत बने रहने के साथ साथ फिट रहना चाहता है पर कई बार त्वचा संबंधी समस्या उन्हे परेशान कर ही देती है उन्ही में से एक समस्या है एडियों का फटना जिससे पैरों की ख्ूाबसूरती खोने लगती है फटी एडिया सुंदरता को कम तो करता ही साथ ही शर्मिंदगी का अहसास करवाती हैं। लेकिन ये भी समय के साथ बाजार में कई उत्पाद आने लगे है जो दावे करते है की वह फटी एडियो से छुटकारा दिलाते है पर आज हम आपकों ऐसे उपाए बताएंगे जिससे इस समस्या को दूर किया जा सकता है आइए जानते है
आप ब्यूटी प्रोडेक्ट के बजाय घर पर ही ओटस और जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है जो एडियों को मुलायम बनाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है इन्हे आप एक साथ मिक्स करके पैरों पर लगाएं। इसके कुछ ही दिनों बाद आपकों फायदा मिलेगा नियमित रूप से ऐसा करने से पैर मुलायम होने लगेंगे।
इसी तरह आप अंडे और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते है जो एडियों को सॉफ्ट बनाने के लिए बेहद फायदेमंद होते है सबसे पहले आप अंडे और नींबू का मिश्रण तैयार करें। जिसके लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच अंडे की जर्दी लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस लें। इसको 20 मिनट के लिए एडय़िों पर लगा लें इसके बाद पैर को ठंडे पानी से धोएं। इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में अगर आप इस मौसम में भी इस समस्या से परेशान रहती है तो फटी एडियो से राहत पाने के लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाएं। आप इसमें थोड़ी सी हल्दी भी मिलाएं इसके बाद करीब 30 मिनट के लिए फटी एडय़िों पर लगा लें उसके बाद जब से सूख जाए तब पैरो को धोएं इससे फायदा मिलेगा।