बच्चों को कफ सिरप देने से होती हैं ये समस्याएं, जानिए डॉक्टर क्या कहते है इसके बारे में
अक्सर हम खांसी की समस्या में कफ सिरप लेना पसंद करते हैं, भारत में कफ सिरप आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदी जा सकती है,लेकिन हाल ही में, गाम्बिया में कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत के बाद WHO ने बच्चों को दी जाने वाली कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है,वहीं, डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि कफ सिरप देना गाइडलाइन्स में नहीं है।
सांस लेने की तकलीफ: कई बार कफ सिरप का सेवन करने के बाद बच्चों में सांस लेने में समस्या होने लगती है,ऐसे में जरूरी ये है कि खांसी होने पर कफ सिरप की जगह कोई और विकल्प की तलाश करें।
याददाश्त कम होना: कफ सीरप वाली दवाओं में कोडीन होता है, जो बच्चों की याददाश्त को खत्म कर सकता है, ऐसे में आपको सर्दी में होने वाली खांसी की दवाओं से परहेज करने की सख्त जरूरत है।
एलर्जी: कफ सिरप का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट्स है एलर्जी,अगर बच्चों को किसी चीज की एलर्जी है और आप उसके लिए दवा दे रहें तो कफ सिरप का सेवन सोच समझ कर करना चाहिए।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि कफ सिरप देना स्टैंडर्ड गाइडलाइन्स में शामिल नहीं है,उन्होंने बताया कि कफ सिरप के ज्यादा इस्तेमाल से घबराहट, चक्कर या फिर कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।