लोग प्रधानमंत्री मोदी की लाख आलोचनाएं कर लें, लेकिन एक बात से बिलकुल सहमत होंगे कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी पहचान अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से भी है। ये बात तो सच है मौका कोई भी उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे अलग होता है। यही वजह है कि उन्हें 'स्टाइल आइकॉन' कहना जरा भी गलत नहीं होगा।

कहते हैं जैसा देश वैसा भेस, प्रधानमंत्री भी वहां जाकर वहीं के रंग में रंग जाते है,प्रधानमंत्री मोदी का पहनावा लोग फॉलो करते है,. इसलिए देश के दूसरे प्रांतों में जाकर रहने वाले दक्षिण भारतीय, जो अपने पारंपरिक परिधान छोड़कर उसी रंग में रंग जाते हैं, उन्हें मोदीजी जरूर प्रेरित करेंगे।

इसमें कोई शक नहीं कि जो लोग कुर्ते पैजामे सिर्फ पूजा पाठ या त्योहारों में पहना करते थे, वो आज इसे अपना स्टाइल बनाए हुए हैं,और कुर्तों का ट्रेंड सेट करने वाले मादी ही हैं,राजनीतिज्ञ भी जो पहले सफारी सूट में दिखाई देते थे अब कुर्ते में दिखाई देते हैं।

Related News