ये तस्वीरें जो बताती हैं कि स्टाइल आइकॉन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मौका कोई भी हो देश के प्रधानमंत्री अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर खूब चर्चा रही। पीएम मोदी भारतीय परिधान पहनें या वेस्टर्न सूट, अपनी पहनावे के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ये बात तो सच है मौका कोई भी उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे अलग होता है। यही वजह है कि उन्हें 'स्टाइल आइकॉन' कहना जरा भी गलत नहीं होगा।
कहते हैं जैसा देश वैसा भेस, प्रधानमंत्री भी वहां जाकर वहीं के रंग में रंग जाते है,बहुत ऐसा मौका देखा गया है कि जब मोदी जी दूसरे देश में गए है तो उन्होंने वहां के कपड़े पहने है।
प्रधानमंत्री मोदी का पहनावा लोग फॉलो करते है। इसमें कोई शक नहीं कि जो लोग कुर्ते पैजामे सिर्फ पूजा पाठ या त्योहारों में पहना करते थे, वो आज इसे अपना स्टाइल बनाए हुए हैं,और कुर्तों का ट्रेंड सेट करने वाले मादी ही हैं,राजनीतिज्ञ भी जो पहले सफारी सूट में दिखाई देते थे अब कुर्ते में दिखाई देते हैं।