गर्मी के मौसम में ये आउटफिट दिखाएंगे आपको सेक्सी और कूल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह स्टाइलिश रहने के साथ साथ खूबसूरत दिख सके जिसके लिए वह अपने मेकअप से लेकर आउटफि का खास ध्यान रखती है वैसे तो आज के समय में ये बात हर लडक़ी जानती है की फैशन में बदलाव बेहद जरूरी है क्योंकि बदलते फैंशन टे्रंड में ऑउटफिट मे भी बदलाव आने लगता है तो वहीें मौसम के अनुसार भी कपड़ों का चुनाव करना बेहद जरूरी है
ऐसे मेंं गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिसमें हर कोई छोटे कपड़े पहनना चाहते है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आउटफिट के बारे में बताएंगे जो आपकों इस मौसम में कूल लुक देंगे साथ ही आपकों गर्मी के बचाए रखेंगे
अगर आप इस मौसम में बेहद कूल नजर आना चाहती है तो आप कुलॉट्स ट्राई कर सकती है ये टखनों से थोड़ी ऊपर और घुटने से थोड़ी नीची होती है, वैसे ये थोड़ी पैंट्स की तरह भी लगती है पर यह सॉफ्ट कॉटन, लिनेन आदि जैसे नरम स्टफ से बनी होती है जिसके कारण इनमें गर्मी का एहसास कम होता है, वैसे भी ये कमर से जांघों तक हल्की कसी हुई होने की वजह से इसका लुक पलाजो से भी मिलता है इसमें आपकों बेहद कंफर्ट महसूस होगा
इस मौसम में आप सलवार सूट भी पहन सकती है जो इस मौसम में कूल लुक देते है ऐसे में आप सिंपल सलवार को लंबे कुर्ता के साथ बहुत खूबसूरत लगती है और बहुत सारी चुन्नटों वाली पटियाला सलवार के साथ शॉर्ट कुर्तियां बहुत स्टाइलिश लुक देती है अगर आप इस मौसम में किसी खास फंक्शन में जा रहे है तो आप चुन्नी वाला सलवार सूट कैरी करें जो आपकों खूबसूरत लुक भी देंगेइस मौसम में आप पलाजो भी कैरी कर सकते है वैसे भी आजकल की ज्यादातर लड़कियों को इस तरह की डेे्रस बेहद पसंद आ रही है लाोअर वियर के रूप में पलाजो एक ऐसा स्टाइल है जो एथनिक कुर्ती हो या स्टाइलिश टॉपए पलाजो पैंट्स सबके साथ बखूबी मैच करती नजर आती है इन्हे आप रोजमर्रा के हिसाब से भी पहन सकते है