ये तेल दूर करते है आंखों के काले घेरे, बस इस तरह लगाना है
लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे के काले घेरे खूबसूरती पर दाग लगाने का काम करते है जिसकी वजह से आज के समय में ज्यादातर लड़कियां बेहद परेशान रहती है जिससे बचने के लिए आप कई तरह के उपाय करते हैं पर फिर भी इनसे कोई फायदा नहीं मिलता है कुछ लडकियाँ बाजार में उपलब्ध कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है पर इनमें केमिकल होने के कारण त्वचा डैमेज होने का खतरा भी बना रहता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे है जो ब्यूटी से जुड़ी कई तरह की समस्या को दूर करते है आइए जानते है.
ब्यूटी के लिए अरंडी तेल और सरसों तेल बेहद फायदेमंद माने गए है पर ध्यान रहे जब दोनों तेलों से मिश्रण बनाए तब सावधानी बरते क्यूंकि सरसों का तेल त्वचा के साथ रियेक्ट करता है और आपको जलन होने के चांस बढ़ सकते है सबसे पहले आप दो बडे चम्मच अरंडी तेल में एक चौथाई हिस्सा सरसों तेल या उससे भी कम डाले अब इसे मिक्स करके मसाज ना करें क्यूंकि इससे आपको इस हिस्से में जलन हो सकती है और आपके आँखों में भी पानी आ सकता है ऐसे में आप इसे हल्के हाथों से थोड़ी देर के लिए ही लगाए
इसी तरह आप अरंडी तेल और नारियल तेल का मिश्रण तैैयार कर सकते है इन दोनों तेलों को आप समान मात्रा में मिला लें अब इस मिश्रण को समय समय पर लगा सकते हैं आँखों के नीचे दिन में दो बार या फिर उससे भी ज्यादा बार लगा सकते हैं जिससे काले घेरे दूर होंगे इसके अलावा आप बादाम का तेल और अरंडी का तेल भी मिक्स करके लगा सकते है इनहे भी सामान मात्रा में लेकर एक हवा बंद डिब्बे में रखें अब इस तेल को आँखों के नीचे के हिस्से पर मसाज करे जिससे फायदा मिलेगा