एंकलेट्स के ये नए ट्रेंड आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश
शादी - पार्टी के इस सीजन में खुद को स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ड्रेस और फैशन एसेसरीज खरीद लेते है। लेकिन इसके बाद भी अपना लुक अलग और आकर्षक नहीं लग पाता है। आप अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए एंकलेट्स को भी यूज कर सकती है।
जो आपके पांवों की ख़ूबसूरती को बढा सकता है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी एंकलेट्स लेकर आए है, जो आज के नए फैशन में बहुत ट्रेंड पर है।
इन्हें आप अपने शादी के किसी भी फंक्शन में पहन सकते है, साथ ही ये किसी भी ड्रेस के ऊपर बेस्ट लगती है। इंडो वेसटर्न, साड़ी या फिर कोई भी ट्रेडिशनल लुक इन नए तरह के एंकलेट से खुद को स्टाइलिश बना सकती है।
अपने पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए शादी के दौरान इस तरह की डिजाइन वाली पायल कैरी करें। इससे आपके पैरों को स्टाइलिश और खूबसूरत लुक मिलेगा। लाइट वेट और स्टाइलिश लुक के साथ ये पायल काफी सूट करेंगी। जबकि आपको
बता दें कि ये पायल नहीं बल्कि एंक्लेट हैं जो आपके लुक को खास शानदार बनती है।