Recipe: इस तरह आप आसानी से घर पर बना सकते हैं नारियल के लड्डू, स्वाद कर देगा दीवाना
अगर आप कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो हम आपको नारियल के लड्डू बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। ये बहुत ही स्वादिष्ट हैं और इन्हे आप आसानी से घर में बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इनकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
नारियल - 1, ½ कप (कद्दूकस किया)
दूध - 1 कप
घी - 1 छोटा चम्मच
खोया - 2 बड़े चम्मच
नारियल - कसा हुआ जरूरत अनुसार (गार्निश के लिए)
ड्राई फ्रूट्स - जरूरत अनुसार (गार्निश के लिए)
बनाने की विधि
- पैन में घी गर्म करके ड्राई फ्रूट्स भूनकर अलग निकाल लें।
- इसके बाद उसी पैन में नारियल हल्की आंच पर भूनें।
- इसके बाद आपको इसके अंदर दूध और खोया मिलाकर लगातार चलाते हुए पकाना है।
- इसे तब तक पकाएं जब तक पैन किनारे का छोड़ दें।
- फिर इसके अंदर भूने हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं।
- तैयार मिक्सचर को आपको प्लेट में निकालकर हल्का ठंडा कर लेना है।
- अब हाथों पर थोड़ा घी लगाएं।
- फिर मिक्सचर को थोड़ा-थोड़ा लेकर इसके लड्डू बनाएं।
- इसे कसे हुए नारियल से रोल करें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।