पैरों के नेल्स पर ये नेलआर्ट लगते है बेहद सुंदर, आप भी करें ट्राई
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई अपने लुुक को लेकर सतर्क रहता है हर समय फैशन टैंड के अनुसार हर एक चीज को कैरी करके अपने लुक को खूबसूरत बना लेते है ऐसे मेें ज्यादातर लड़किया मेेकअप से अपने चेहरे की ख्ूाबसूरती में गजब का निखार ला देती है वैसे चेहरे की तरह हाथ पैरों की खूबसूरती भी बेहद मायने रखती है ऐसे में बात जब नेल्स की जाए तो उनका खास ख्याल रखना भी आज की लड़कियों को बखूबी आता है नेलआर्ट नाखून की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है
ऐसे में हाथों की तरह पैरों के नाखूनों को भी खूबसूरत बनाना बेहद जरूरी है वैसे भी पैरों के नाखून आपके स्लीपर्स का आकर्षण भी बढ़ाते हैैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नेल आर्ट के बारे में बताएंगे जो पैरो के नाखूनों को स्पेशल बनाते हैं। आइए जानते है.अगर आप भी पैरों की ख्ूाबसूरती में चार चांद लगाना चाहते है तो आप स्टोन वर्क सहित नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकते है इसमें आप अपनी स्टाइल का निर्माण कर साधारण सैंडल के साथ इन्हें आकर्षित लुक में नजर आ सकते है इसमें आप फ्लोरल पैटर्न के बजाय सॉलिड और डॉटेड पैटर्न का उपयोग किया गया है।
इसी तरह आप मल्टी कलर्ड फ्लोरल नेल आट्र्स डिजाइन भी ट्राई कर सकते है ये पैरों के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है इनमें 3 रंगों का इस्तेमाल किया जाता है और फूलों को गोल्डन बॉर्डर से बनाया गया है जिस से आप इस डिजाइन की लुक को पूर्ण कर सके। अगर आप बेहद यूनिक दिखना चाहती है तो आप मिक्स एंड मैच नेल आर्ट ट्राई करें जो कॉलेज जाने वाली लड़कियों को खूब जंचता है। इसमें मल्टी कलर्ड फ्लोरल प्रिंटेड पैटर्न, बॉबी प्रिंटेड पैटर्न और सॉलिड पैटर्न का मिक्सर होता है जो आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करते है
को दूसरी उँगलियों पर बनाया गया है।