इन गलतियों की वजह से बाल होने लगते है खराब, समय पर हो जाए सावधान
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है ऐसे में चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ बालों की भी खास देखभाल की जरूरत होती है बालों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता महिलाओं को ही नहीं अब यंग लड़कियों को भी होने लगी है हर लडक़ी चाहती है की उनके बाल घने, मजबूत और काले रहे लेकिन कुछ गलतियों के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते है कई बार रूखे होने के कारण हेयरलुक को खराब कर देते है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है
दरअसल, खान.पान में जरूरी पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी बाल डैमेज होकर टूटने लगते है ऐसे में आप हेयर ब्लीचिंग और हेयर कलर का अगर इस्तेमाल करते है तो आपकों कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इस बदलते समय में कई लड़कियां बालों पर तरह तरह के कलर करवाते हैं इसके अलावा ब्लीचिंग का इस्तेमाल भी लोग बहुत ज्यादा करने लगे हैं जिसकी वजह से बालों की नेचुरल चमक खोने लगती है और वह बेजान और रूखे हो जाते है
आप गीले बालों में कंघी करते है तो ऐसा न करें क्योंकि इस तरह की गलतियां भी बालों को कमजोर करती है दरअसल, गीले बालों में कंघी करने से उनकी जड़ों पर हमला जैसा होता है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा बाल टूटने लग जाते है इसके अलावा अगर आप अपने बालों को सूखाने के लिए रोजान हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते है तो ये भी बालों से जुड़ी समस्या ला सकता है जी हां हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें