डिजाइन और कलर के मामले में फेस्टिवल के लिए यूनिक है ये ड्रेसेस
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
फेस्टिवल के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी शुरु हो चुका है। और ऐसे डबल धमाका में आप अगर शॉपिंग करने के मूड में है तो अपने लिए खास और डिफरेंट कलर की ड्रेस ले। यूनिक लुक के लिए आउटफिट की सेलेक्शन के दौरान सही कलर को चुनना बहुत जरूरी है ताकि आप परफैक्ट दिख सकें। इन दिनों नियॉन पैरट और येलो कलर काफी ट्रेंड में हैंबॉलीवुड में भी इसका क्रेज खूब देखने को मिल रहा है।
ट्रेंडी दिखने के लिए इस बार वेडिंग या फेस्टिवल के लिए इस कलर का चूज करें। अगर खूबसरत ट्रेडिशनल ड्रेस लेने की सोच रहे है तो आप मलाइका की तरह खूबसूरत लेहंगा ले सकती है।
आगे भी हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाते है जिससे आप नियोन पैरट और येलो कलर कलर को ग्रेसफुली कैरी करने के डिफरेंट-डिफरेंट आइडिया ले सकते है। सिर्फ लेहंगा ही नहीं आप स्कर्ट ,कुर्ती या वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी कर सकती है।