इंटरनेट डेस्क। इंडियन रेलवे के 80 हजार कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि रेलवे द्वारा अब ऐसा कदम उठाया गया है जिससे इन कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होने वाला है।

रेलवे द्वारा लागू नए प्रावधान के तहत सुपरवाइजरी कैडर को ग्रुप ‘ए’ अधिकारियों के बराबर उच्च वेतनमान तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। इससे वेतन में ठहराव का सामना कर रहे रेलवे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

खबरों के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इस नए प्रावधान का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गत 16 सालों से सुपरवाइजर कैडर के वेतमान में इजाफे की मांग की जा रही थी।

पचास प्रतिशत रेलवे के कर्मचारियों के लिए सात से स्तर आठ पर जाने को लेकर नया प्रावधान किया गया है। अब रेलवे के इस कदम से कर्मचारियों को औसतन 2,500 से 4,000 रुपए प्रति माह अधिक वेतन प्राप्त होगा।

Related News