लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको कई ऐसे किचन टिप्स बताने जा रहे हैं जो रोजमर्रा के कामों में आपका सहयोग करेंगे, जिससे कि आपके कई काम बेहद आसानी से पूरे हो जाएंगे। आइए जानते हैं इन किचन टिप्स के बारे में।

1.दोस्तों फ्रीज में बदबू आने पर आप एक बेड का स्लाइड फ्रिज में रख दें यह फ्रिज की सारी बदबू को सोख लेगा। आप चाहो तो एक नींबू काट कर भी फ्रिज में रख सकते हो, जिससे भी फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी।
2. नींबू सूख जाने पर आप नींबू को एक घंटा पानी में भिगो दें, इससे नींबू का रस आसानी से निकल आएगा।
3. अगर आलू मीठे निकल आए तो आलू को काटकर आधा घंटा नमक के पानी में रख दें, इससे आलूओं का मीठा पन दूर हो जाएगा।

Related News