Hair fall: बालों का झड़ना कम कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, बाल हो जाएंगे घने और खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट और बढ़ते पोलूशन के कारण अक्सर लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं मिल पाता है। आयुर्वेद में बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं आज हम आपको उनमें से कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.बाल झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए आयुर्वेद के अनुसार रोज रात को सोते समय सिर में लहसुन का रस, प्याज का रस या अदरक का रस लगाकर मसाज करें और सुबह उठकर बालों को साफ पानी से धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर बाल झड़ने की समस्या रुक जाएगी।
2.झड़ते बालों को रोकने के लिए किसी भी प्राकृतिक तैल जैसे, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल या कनोला ऑयल को हल्का गर्म करके रो ज रात को सोते समय बालों की करीब 10 मिनट तक मसाज करें। सुबह उठकर साफ पानी से बाल धो ले। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर बाल झड़ने की समस्या धीरे-धीरे बंद हो जाएगी।