Recipe: इस बार बनाएं ब्राउन राइस खीर, रह जाएंगे उंगलियां चाटते
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी भारतीय घरों में स्पेशल मौके पर चावल की खीर बनाई जाती है जो स्वाद में बेहतरीन लगती है। दोस्तों आप और भी कई तरीके से खीर बना सकते हैं। आज हम आपको ब्राउन राइस खीर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर लजीज और स्वादिष्ट ब्राउन राइस खीर बनाकर खा सकते हैं साथ ही घर आने वाले मेहमानों को भी खिला सकते हैं। घर पर ब्राउन राइस खीर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में करीब 30 मिनट तक ब्राउन राइस को पानी में पकाकर छान ले और चावल को अलग कर ले। अब आप पैन में दूध गर्म करके उसमे कसा बादाम व काजू और उबले हुई चावल मिला दें। अब आप इस मिश्रण में चीनी और इलायची डालकर करीब 20 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दे। लो दोस्तों तैयार है आपकी लजीज ब्राउन राइस खीर। अब आप इसे गरमा गरम परोस सकते हैं।