Winter health care: तेज खांसी की समस्या में राहत पहुंचाएगे यह घरेलू नुस्खें, ऐसे करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बदलते मौसम में सर्द हवा चलने के कारण लोगों को खांसी की समस्या होने लगी है। हम आपको बता दें कि अक्सर सर्दी के मौसम में खांसी की समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और आगे जाकर यह बेहद विकराल रूप ले लेती है। दोस्तों तेज खांसी चलने पर लोगों को सीने में दर्द भी होने लगता है साथ ही खाने पीने में भी बोलने की समस्या होने लगती है। दोस्तो आज हम आपको तेज खांसी की समस्या में राहत पाने के देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगे।
1.आयुर्वेद के अनुसार तेज खांसी में तुलसी की 5 से 6 पत्तियों के साथ लौंग, इलाइची, शहद मिलाकर नियमित सेवन करने पर खांसी से राहत मिलेगी।
2.हम आपको बता दें कि तेज खांसी की समस्या होने पर रात में सोने से पहले नियमित हल्दी वाला दूध पीनें से खांसी से आराम मिलता है।