Problem of psoriasis: सोरायसिस की समस्या को जड़ से समाप्त कर देंगे ये देसी नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क। सोरायसिस एक गंभीर त्वचा संक्रमण होता है जिसके कारण त्वचा लाल हो जाती है और उसमें पपड़ी या छाल बनकर झड़ने लगती है। आज हम आपको सोरायसिस बीमारी से निजात पाने के देसी और नेचुरल नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो जल्द राहत दिलाने के साथ-साथ संक्रमण को फैलने से भी रोकेंगे।
1.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार सोरायसिस होने पर प्रभावित जगह पर दिन में तीन बार एलोवेरा की पत्तियों का जेल लगाने पर सोरायसिस जल्द समाप्त हो जाता है, साथ ही यह इसे फैलने से भी रोकता है।
2.सोरायसिस से छुटकारा पाने के लिए आप केले के छिलके का देसी नुस्खा भी अपना सकते हैं। इसके लिए आप केले के छिलके का पेस्ट बनाकर प्रभावित त्वचा पर लगाकर करीब 10 मिनट बाद साफ पानी दे धोकर नारियल का तेल लगा ले। नियमित तौर पर इस नुस्खे का उपयोग करने पर सोरायसिस की समस्या समाप्त हो जायेगी।