stomach pain relief tips: पेट दर्द में तुरंत राहत पहुंचाते हैं ये घरेलू नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क। खानपान की वजह से कई बार पेट में गैस बन जाती है, जिस वजह से पेट दर्द होने की समस्या शुरू हो जाती है। अधिकतर लोग पेट दर्द होने पर अंग्रेजी दवाई को सहारा लेते हैं, जो काफी देर से असर करती है। आयुर्वेद में पेट दर्द से राहत पाने के कई देसी नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको पेट दर्द से राहत पाने के कुछ अचूक उपायो के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.आयुर्वेद के अनुसार पेट दर्द में हींग रामबाण की तरह काम करती है। पेट दर्द होने पर 5 ग्राम हींग को थोडे पानी के पीसकर नाभी और उसके आस पास लगाके क़ुछ देर लेट जाए। इस नुस्खे के इस्तेमाल से पेट की गैस निकल जायेगी और आपको पेट दर्द में राहत मिलेगी ।
2.आयुर्वेद के अनुसार पेट दर्द होने पर जीरें को तवे पर भून कर 2-3 ग्राम की मात्रा गरम पानी के साथ दिन मे 3-4 बार लें। इससे आपको पेट दर्द में राहत मिलेगी।
3.आयुर्वेद के अनुसार 10 ग्राम तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ व दर्द में तुरंत राहत मिलती है।