Skin care: बालतोड़ की समस्या को जड़ से समाप्त कर देते हैं ये देसी नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बालतोड़ समस्या त्वचा के बाल टूटने से भी होती है, जिसे शरीर पर फुंसिनुमा फोड़ा निकल आता है। बालतोड़ बहुत ही कष्टदायक होती है, जिससे हम किसी भी तरह जल्दी से निजात पाना चाहते हैं। आज हम आपको बालतोड़ की समस्या को जड़ से समाप्त करने के देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं।
दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार बालतोड़ वाली जगह पर हल्दी का लेप लगाने बालतोड़ सही हो जाता है।
बालतोड़ की समस्या होने पर प्याज के एक टुकड़े को बालतोड़ के फोड़े पर रखें और फिर उस पर साफ कपड़ा बांध दें, इसे बालतोड़ समाप्त हो जाएगा।