Rochak: पेंसिल पर लिखे 2B से लेकर 8B तक का मतलब क्या होता है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पेंसिल का उपयोग करते समय अक्सर आपने देखा वह की पेंसिल पर अलग-अलग तरह के अजीबोगरीब कोड लिखे होते हैं। दोस्तों आज हम आपको पेंसिल पर 2B से लेकर 8B तक के कोड के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों यह बात तो आप भली-भांति जानते हैं कि पेंसिल में ब्लैक रंग की नोक यानि ग्रेफ़ाइट होती है। हम आपको बता दें कि जिस पेंसिल की ग्रेफ़ाइट जितनी डार्क होगी वो पेंसिल उतनी ही डार्क होगी। उदाहरण के तौर पर जैसे-जैसे नम्बर बढ़ते हैं, यानि 2B, 4B, 6B और 8B तो पेंसिल की डार्कनेस भी बढ़ती जाती है।