इस फेस्टिव सीजन ट्रेंड में रहेंगे ये हेयर कलर, आप भी करें ट्राई
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
हेयर कलर का ट्रेंड हमेशा फैशन में होता है। कॉलेज गर्ल हो या फिर वर्किग वूमन्स हेयर कलर का क्रेज हर किसी को होता है। अगर इस फेस्टिवल खुद को ग्लैमरस लुक देना चाहते है तो हेयर कलर जरूर करवाए। हाइलाइट्स के जरिए न केवल बालों को नया कलर मिलता है बल्कि पूरे चेहरे की लुक बदल जाती है। बस दिवाली आने वाला है फेस्टिव सीजन बालों को हाइलाइट करवाने की सोच रही है तो आपको कुछ ट्रेंडी हेयर कलर के बारे में बताएंगे जो इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे है।
यह हेयरकलर काफी यूनिक लुक देता है जिसमें बालों की जड़ें लाइट और नीचे के बाल हाइलाइट किए जाते है। आप इस फेस्टिव सीजन में यह कलर करवाकर फ्रैंड को सरप्राइज दे सकती है।
हेयरकलर का यह स्टाइल इस साल खूब ट्रेंड में रहा है। यदि आप अपने बालों को डार्क ग्रे और ऊपर के बालों लाइट शेड देना चाहती है तो ग्रोंब्रे कलर ट्राई करें। यह हेयर कलर छोटे-बड़े दोनों तरह के बालों पर सूट करेगा।
ओंब्रें हेयर कलर दो शेड्स में होता है जो बालों को काफी हाइलाइट लुक देता है। आप ओंब्रे हेयर कलर दिवाली फेस्टिव सीजन की शान बन सकती है। दिवाली की चमक के साथ ये हेयर कलर आपको ग्लैमरस लुक देगी।