दोस्तों, आपको बता दें कि रिश्ते को मजबूती देने के लिए एक दूसरे की कमियों को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए। रिश्तों में खुशी पाने के लिए कुछ बुरी आदतों को छोड़ना भी पड़ता है। इस स्टोरी में हम उन आदतों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकती है।

एडिक्शन से बचें
एडिक्शन का मतलब केवल स्मोकिंग या फिर ड्रिंक करने से ही नहीं होता है। सोशल मीडिया, शॉपिंग या जुआ खेलने की लत भी आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकती है। रातभर टीवी, लैपटॉप से चिपके रहना भी अच्छी बात नहीं है।

वैवाहिक जीवन की सभी बातें शेयर करना
हर व्यक्ति के मां-बाप उसके पहले और सच्चे दोस्त होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अपनी हर छोटी-बड़ी बात यहां तक कि वैवाहिक जीवन की बातें भी उनसे शेयर करें। ऐसा करके आप अपने पार्टनर का भरोसा खो देंगे।

कमियां गिनाना
हर इंसान में कुछ ना कुछ कमियां जरूर रहती हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि लोग अपने पार्टनर की कमियों को टोकतेे रहते हैं, लेकिन अच्छी बातों की तारीफ नहीं करते हैं। इस वजह से संबंधों में तनाव व नीरसता पैदा होती है। लेखक जोयेस मेयेर के मुताबिक, दूसरों की कमियां गिनाने की बजाय उनका मनोबल बढ़ाने पर रिश्तों में मजबूती आती है।

लापरवाह रवैया
शादी का मतलब यह नहीं है कि जीवन के सफल होने की गारंटी। इसके लिए यह जरूरी है कि दोनों ही एक-दूसरे को सम्मान दें तथा उनकी पूरी केयर करें। खुशी लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्यार करने, उनकी देखभाल करने और उनके साथ रहने में निहित है। पार्टनर की उम्मीदों तथा अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करें।

प्यार नहीं जताना
शादी के बाद पार्टनर के प्रति प्यार नहीं जताना रिश्ते के लिए सबसे घातक है। ऐसी सोच रिश्ते को कमजोर बनाती है। हमेशा याद रखें कि केवल प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि प्यार जताना उससे भी ज्यादा जरूरी है। लेखक हेनरी विंकलर के अनुसार रिश्ते को वास्तविकता के धरातल पर उतारना बेहद आवश्यक होता है।

Related News