कोरोना ने इटली में काफी हाहाकार मचा रखा है। अब तक इटली में इस बीमारी ने 13000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है और वहीं 1 लाख से अधिक लोग इस से संक्रमित है। फिर भी इटली का एक गाँव ऐसा है जो अभी भी इस वायरस से सुरक्षित बचा हुआ है और कोरोना वहां नहीं पहुंच पाया है।

हम जिस गाँव की बात कर रहे है वो गाँव मोंताल्दो तोरीनीज है। ये एक गांव है इटली के पूर्वी इलाके पियोदमॉन्ट के तुरीन शहर के अंदर आता है। यहाँ के रहने वालों का मानना है कि कोरोना यहाँ तक नहीं पहुंचा इसके पीछे यहाँ का जादुई कुआँ है।

लोगों का ये भी कहना है कि इसी पानी से सन 1800 में नेपोलियन बोनापार्ट के सैनिकों का निमोनिया ठीक हुआ था। कुएं के पानी की वजह से नेपोलियन की सेना भी ठीक हो गई थी।

इस गांव के कई लोग तुरीन शहर जाते हैं लेकिन वहां से वापस आने के बाद भी वे सुरक्षित हैं और उनके कोरोना से जुड़े कोई भी लक्षण नहीं हैं। मोंताल्दो तोरीनीज गांव में कुल 720 लोग रहते हैं। वे सभी बेहद सेहतमंद हैं क्योकिं वे कभी भी साफ़ सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं।

Related News