Zoo jeans: चीते से फड़वाकर तैयार की जाती है यह नामी जींस, दाम होते हैं काफी ऊंचे
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जैसे-जैसे फैशन बढ़ती जा रही है लोगों की वेशभूषा और लाइफस्टाइल भी बदलता जा रहा है। हम आपको बता दें कि आज दुनिया में लगभग सभी लोग जींस पहनना काफी पसंद करते हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कई नामी कंपनियों की जींस बेची जाती है, जिनमें कुछ बहुत ज्यादा महंगी होती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कई नामी कंपनियों की जींस अपनी बेहतरीन क्वालिटी और डिजाइन के लिए जानी जाती है। दोस्तों ज्यादातर कंपनियां अपने कपड़े डिजाइन करने के लिए किसी डिजाइनर या फिर मशीनरी की सहायता लेते हैं। लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जानी-मानी जींस कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी कंपनी की जींस को शेरों से फड़वाते तेयार करवाते हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Zoo जींस कंपनी अपनी जींस को शेर या चीते के दांतो से फड़वकर डिजाइन करवाती है। दोस्तों इसी कारण इस कंपनी की जींस भारी दामों पर बेची जाती है।