अपशकुन मानी जाती हैं ये घटनाएं, जानें इन अशुभ घटनाओं का जीवन में प्रभाव
बुजुर्गों के मुताबिक कई सारे ऐसे काम हैं, जिन्हें करने से बिगड़ी हुए कार्य भी पूरे हो जाते हैं, ऐसे कामों को शकुन कहा जाता ह,. वहीं कुछ ऐसे भी काम हैं, जिन्हें हमें भूलकर भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से हमारे बन रहे काम भी बिगड़ जाते हैं।
मान्यता है जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं वहां पर नकारात्मक ऊर्जाएं जल्दी से हावी हो जाती है, ऐसे में उनके बिस्तर के सिरहाने के पास लोहे से बनी चीजों को रखने से नकारात्मक ऊर्जाएं नहीं भटकती है।
ऐसा माना जाता है कि जिन घरों में नल से लगातार पानी टपकता रहता है, वहां धन की हानि होती रहती है, इसके अलावा सुबह-सुबह बाथरूम में खाली बाल्टी देखना भी अपशकुन माना जाता है।
घर में टूटा शीशा न रखें
वास्तु शास्त्र में शीशे या कांच की चीजों का टूटना बहुत ही अपशकुन (Bad Omen) माना जाता है,टूटे हुए आइने में कभी भी देखकर श्रृंगार नहीं करना चाहिए. इसके अलावा एक साल से छोटे बच्चों को आईना देखना अशुभ होता है।
बिल्ली-कुत्तों का रोना ठीक नहीं
घर पर कुत्तों और बिल्लियों का रोना या फिर आपस में झगड़ा करना अच्छा नहीं माना (Bad Omen) जाता है।