एक्ट्रेस यामी गौतम के पास है बेहद खूबसूरत लहंगे, जिसमें आपका लुक लगेगा सुपर स्टाइलिश
Third party image reference
यूनिक और डिफरेंट स्टाइल वाले आउटफिट के लिए हम बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल को फॉलो करते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइलिश आटफिट्स के भी लिए जानी जाती हैं। इंडियन हो वैस्टर्न यामी हर तरह की आउटफिट को स्टाइल से कैरी करती हैं। उनके पास इंडियन वियर में लहंगों का बेहद खास और सुंदर क्लेक्शन है। अगर आप भी अपने लिए खूबसूरत और स्टाइलिश लहंगों की तलाश में हैं तो यामी गौतम के इन लहंगों को कॉपी कर सकती हैं।
Third party image reference
अगर आपको ब्राइट कलर पसंद है तो शादी या फिर किसी भी फंक्शन पर पहनने के लिए यामी गौतम का पिंक कलर का लहंगा बैस्ट ऑप्शन है। खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ अपनी लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
Third party image reference
गोल्डन कलर के ब्लाउज के साथ ब्लू कलर का लहंगा भी आपको आपकी बहन की शादी में दूसरों से अलग दिखाएगा। इस आउटफिट के साथ आप बन बना सकती हैं।
Third party image reference
अगर आपको सिंपल लहंगे पसंद हैं तो आप यामी का ये ऑरेंज लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस के साथ साइड हेयर स्टाइल ट्राई करें। ये सिंपल सा लहंगा आपको स्टाइलिश दिखाएगा।