लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको ऐसे कुत्तों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अंतरिक्ष में भेजा गया था और बाद में यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गए। दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि 3 नवंबर 1957 को सोवियत संघ ने स्पुतनिक 2 नाम का अंतरिक्षयान भेजा था, जिसमें उन्होंने लाइका नाम की कुतिया को स्पुतनिक याद में सवार करके अंतरिक्ष में भेजा। लाइका पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गई थी। हालांकि कुछ सालों बाद दावा किया गया कि अंतरिक्ष में पहुंचने के सात घंटे के भीतर ही घबराहट और गर्मी की वजह से लाइका की मौत हो गई थी।

दोस्तों सोवियत संघ ने ही 19 अगस्त 1960 को अंतरिक्ष में बेल्का और स्ट्रेइका नाम के दो कुत्ते भेजे थे, जिनको उन्होंने स्पेससूट पहनाकर भेजा था। जानकारी के लिए बता दे कि अंतरिक्ष में धरती के 17 चक्कर लगाने के बाद बेल्का और स्ट्रेइका दुनिया भर में मशहूर हो गए। दोस्तों यह दोनों कुत्ते इतने लोकप्रिय हो गए कि वो कई टीवी शो में भी शामिल हुए। बता दे की दूसरे देशों में दोनों कुत्तों के नाम पर डाक टिकट और पोस्टर भी छापे गए थे।

Related News