फैशन डेस्क: इस फैशनेबल समय मेंं हर लडक़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी है हर मौके पर सुंदर और खूबसूरत लुक के लिए वह पहले से ही हर एक चीज की खास तैयारी करती है जिससे वह यूनिक नजर आ सके ऐसे में फैशन टे्रंड मौसम के अनुसार भी बदलता है लेटेस्ट फैशन का क्रेज अक्सर लड़कियों में देखा जाता है ऐसे में उन्हे फैशन के साथ अपडेट रहना बेहद पसंद है ताकि उन्हें कोई परेशानी न होअगर आप अपने लुक को और भी ज्याद यूनिक बनाना चाहती है तो आप कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल, फुटवियर, एक्सैसरीए शेड्स और यहां तक की ड्रैसिस के कलर भी समय के साथ बदलते रहे जिससे आपका नया लुक हर किसी को अटै्रक्ट करेंगा ऐसे में इस समय नए फैशन की बात अगर की जाए तो आजकल काले रंग के फैशन की जगह कुछ और रंगो ने ले ली है वैसे कला रंग सदाबहार होता है, पर आज और भी कई कलर आ गए है जो ज्यादा महत्व देते हैं आइये जानते हैं.


इस समय रैड कलर लड़कियां बेहद पसंद कर रही है इसका टै्रंड भी बेहद ज्याद देखा जा रहा है इसमें सिल्क गाउन बहुत अच्छी लगती है अगर आप गाउन कैरी करती है तो इस कलर का ट्राई करें जो आपकी ख्ूाबसूरती को और बढ़ा देगा इसी तरह आप डार्क ग्रीन यानि ऑलिव ग्रीन कलर भी चुन सकती है वैसे भी इंडियन लड़कियों पर यह रंग खूब जचता है जिन्हे आप आउटिंग या पार्टी के दौरान इस मौसम में कैरी कर सकती है


इस समय शिमरी गोल्डन कलर के आउटफिट्स भी खूब ट्रैंड में बने हुए है जो पार्टी और फंक्शन में आपके लुक को और भी ज्याद यूनिक बनाते है इस कलर की ड्रैस भी आप चुन सकती है इसके अलावा नीले रंग के आउटफिट्स समर ट्रीप के लिए परफेक्ट ऑप्शन होते है तो वहंी दुल्हनें ब्राइट कलर में बहुत खूबसूरत लगती है ऐसे में आप रानी कलर के लहंगे में इस तरह का शेड चुन सकती है ब्राउन और रैड के मेल से बना यह शेड आजकल खूब छाया हुआ है

Related News