शाहिद कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के लिए सुर्खियां बटोर रहीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों काफी चर्चे में है। कियारा आडवाणी की ड्रेसिंग स्टाइल ज्यादा चर्चे में है अपने सिंपल लेकिन फैशनेबल स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस कर रही है।


बात करे फिल्म कबीर सिंह की प्रमोशन की तो इस दौरान उन्हें बेहद सिंपल लेकिन स्वीट लुक में देखा गया। कियारा ने वाइट कलर की शॉर्ट डेनिम स्कर्ट को लैवेंडर कलर के लेस वाले फुल स्लीव्स टॉप और पर्पल कलर की स्ट्रैपी हील्स के साथ टीमअप कर पहना था। इस पेस्टल कलर लुक में समर रेडी नजर आईं कियारा।


वैसे कियारा का वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक बेहद यूनिक और डिफरेंट है। आज हम आपको उनके खूबसूरत ड्रेस की कुछ तस्वीर दिखने जा रहे है जिसमे कियार बेहद खूबसूरत लग रहीं है।


कियारा का यह ब्लैक ऑन ब्लैक लुक देखिए। ब्लैक कलर की लेहंगा में भी कियारा हॉट लग रही है। अगर आप भी कियारा की तरह अलग अलग तरीके से ड्रेस कैरी करना चाहती हैं तो यहां बेहतर आईडिया ली सकती है।

Related News