गर्मियों के मौसम में पहने इन फैब्रिक के कपड़े, हर मौके पर नजर आएंगे कूल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में मौसम कैसा भी हो आज की जनरेशन उस माहौल में ढल कर अपने लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते है जिससे वह हर मौके पर सुंदर नजर आ सके इसी तरह समर मौसम की शुरूवात हो गई कई लोगों को ये मौसम बेहद पसंद आता है तो कई लोग इस समर मौसम में अपने लुक को लेकर बेहद कंफ्यूज रहते है पसीने के कारण उनका लुक भी परफेक्ट नहीं आता है वैसे भी समर के दौरान हर किसी को अपना लुक बदलना ही पड़ता है ताकि कोई परेशानी ना आएं
गर्मी का मौसम आते ही वॉरड्रोब अपडेट करने का भी टाइम आ जाता है ऐसे में गर्मी के हिसाब से कपडों का चुनाव भी करना पड़ता है साथ ही कपड़ों के रंग, स्टाइल के साथ इसके फैब्रिक का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिससे इस मौसम की तेज गर्मी से बचा जा सके इसलिए आज हम आपकों इस मौसम के फैब्रिक के बारे में बताएंगे जिन्हे आप कैरी कर सकते हैइस समर मौसम में कॉटन फैबिक बेस्ट ऑप्शन होता है, ऐसे में इसमें आप ड्रेसेज, शट्र्स, स्कट्र्स और फ्लेयर्ड स्कट्र्स को बिना सोचे.समझे इस मौसम के लिए चुनाव कर सकते है ये पहनने में भी कम्फर्टेबल होते हैं
इन्हे कैरी करने के बाद शरीर को आसानी से हवा मिलती रहती है इसी तरह आप लिनेन पैटर्न को भी यूज कर सकते है जो आरामदायक फैब्रिक होता है यह दिखने में तो अच्छा होगा ही साथ ही कम्फर्टेबल भी नजर आएंगे ऐसे में आप लिनने पैंट्स के साथ आप क्रॉप टॉप या टी.शर्ट पहनकर कूल दिख सकते हैगर्मी के मौसम में आप खादी के कपड़े भी कैरी करके पसीने से बचे रह सकते है ऐसे में अगर आप इस मौसम में कई खास जगह जा रहे तो आप नेहरू स्टाइल जैकेट, कुर्ता या साड़ी इस फैब्रिक से आप कई लुक पा सकते हैं इस मौसम में पॉलिस्टर के कपड़े भी बेस्ट ऑप्शन होते है जिसमें स्पोट्र्सविअर के लिए पॉलिस्टर सही रहता है पर ये भी है इसमें पसीना जल्दी नहीं सूखता है, अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो यह आपके लिए प्रॉब्लम कर सकता है