ये पत्ते भगवान शिव को है बेहद प्रिय, सावन के महीने में चढ़ाने से मिलेंगे ये लाभ
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आप सभी को पता है कुछ दिन बाद सावन का महीनें की शुरुवात होने वाली है। इस महीने में शिवजी की अपने भक्तों पर कृपा बना रहती है। दोस्तों आज हम आपको ऐसे बिलपत्र के आलावा ऐसे पत्तो के बारे में बता रहे है जो शिवजी को बहुत प्रसन्न है। जिसे शिवजी पर चढ़ाने पर आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी। तो दोस्तों आप भी इन पत्तो के बारे में जान लीजिये।
भांग
शास्त्रों के के अनुसार दोस्तों आपको बता दे की भगवान शिव को बेलपत्र के अलावा सबसे प्रिय पत्ता भांग का है, ऐसा इसलिए क्योंकि जब शिव जी ने विष का पान किया था तब जहर का उपचार करने के लिए भांग के पत्तों का इस्तेमाल किया था।
धतूरा
शास्त्रों के के अनुसार दोस्तों आपको बता दे की शिव पुराण के मुताबिक़ शिव को धतूरा बेहद पसंद हैं, यही नहीं बल्कि ऐसा कहा गया है कि जो भक्त भगवान शिव को धतूरा अर्पित करते हैं उसे शिव जी धन-धान्य प्रदान करते हैं।
आक
शास्त्रों के के अनुसार दोस्तों आपको बता दे की भगवान शिव को आक के फूल के साथ-साथ इसके पत्ते भी अधिक प्रिय हैं. इस पत्ते को भगवान शिव को अर्पित करने से मानसिक और शारीरिक सभी तरह के रोगों से मुक्ति मिल जाती है।