करवा चौथ पर लहंगे के साथ पहने ऐसे ब्लाउज चांद से भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी आप
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
साड़ी सिंपल हो या लहंगा ब्लाउज के डिजाइन में एक्सपेरिमेंट करके आप बेहद ग्लैमरस या सबसे युनिक लुक पा सकती है। शादी जैसे फेमिली फंक्शन में लड़कियां अक्सर ट्रडीशनल आऊटफिट ही चूज करती हैं। ट्रडीशनल ड्रैसेज में साड़ी और लहंगा ऑप्शन्स बेस्ट हैं। लहंगा और साड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि इसमें एक तो आपका पारंपरिक लुक दिखता है दूसरा मेकअप और ज्वैलरी भी खूब खिलती हैं।
ब्लाउज में स्टाइलिश लटकन लगा कर भी आप बहुत खूबसूरत लुक पा सकती है। ऐसा ब्लाउस आप बहुत सी सिंपल साड़ियों के साथ पहन सकती है। अगर आप भी जल्द किसी फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं तो साड़ी व लहंगें की सिलेक्शन करें क्योंकि यह इन दिनों ट्रेंड में है।
लहंगे के साथ अगर आपने इस तरह के ब्लाउज बनवा ली तो आपका लुक बहुत ही ग्लैमरस लगेगा। किसी भी मौके में आप इस तरह के ब्लाउज को आसानी से वियर कर सकते है।