Travel tips: स्वर्ग का एहसास कराते हैं भारत के ये खूबसूरत रेलवे मार्ग, जीवन में एक बार जरूर करें यात्रा
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में कई बेहतरीन और खूबसूरत जगह है, जहां आप घूम सकते हैं वह भी बहुत कम खर्चे पर। आज हम आपको भारत के ऐसे खूबसूरत रेलवे मार्ग बताने जा रहे हैं जहां से आपको एक बार यात्रा जरूर करनी चाहिए। इन रेलवे मार्ग की खूबसूरती देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा।
दोस्तो कन्याकुमारी से तिरुवनंतपुरम का 86 किलोमीटर का यह रेलवे मार्ग आपको खूबसूरत अनुभव प्रदान करेगा। इस मार्ग में आपको हरे-भरे नारियल के पेड़ों के साथ केरल और तमिलनाडु के लोगों के रहन-सहन का तरीका भी दिखेगा।
दोस्तो महाराष्ट्र में कर्जत से लोनावला तक का 28 किलोमीटर का रेल मार्ग शहर की भीड़ से दूर पहाड़ियों की सुंदरता से आपको रूबरू कराएगा। इस मार्ग में आप शांत नदिया और खूबसूरत झरने देख सकते हैं।
दोस्तो UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल कालका से शिमला का 96 किलोमीटर का रेल मार्ग पर आप टॉय ट्रेन में सफर करते हुई हरी-भरी पहाड़ियों को देख सकते है।