ईयररिंग्स के ये खूबसूरत डिजाइन, आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
इंडिया में जब बात फैशन की होती है तो यहां फैशन का एक नया और अलग ही एंगल देखने को मिलता है जिसे आसानी से इग्नोर कर पाना मुश्किल है। अगर घर में शादी है तो हम सबसे पहले ट्रेडिशनल ड्रेस को महत्व देते है। लेकिन क्या आपको पता है ट्रेडिशनल ड्रेस में बिना जूलरी के ये सब अधूरा है। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनने वाले है तो आप तो एक नज़र इस जूलरी पर डाले।
शादी से कई महीने पहले हम ऑउटफिट और जूलरी की शॉपिंग में जुट जाते हैं। आगर आप चाहते है कि फंक्शन में आपके ट्रेडिशनल जूलरी पर सभी का ध्यान रहे तो बदलते जूलरी ट्रेंड और फैशन को ध्यान रखते हुए आप इस तरह के जूलरी को सेलेक्ट करे।
अगर बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तो रेड कॉर्पेट से लेकर पार्टी, फंक्शन और बड़े-बड़े इवेंट्स में उन्हें चंकी ईयररिंग्स पहने हुए आसानी से देखा जाता है। अगर दीपिका की बात करे तो हाल में अपने वेडिंग रस्म में दीपिका ने जो हेवी ईयररिंग वियर किया था इसकी डिमांड आजकल की गर्ल्स में देखने को मिल रही है। जल्द ही ब्राइडल मेकप के लिए भी इन जूलरीज़ का इस्तेमाल किया जाने लगेगा।